Headlines

झमाझम बारिश से मूंगफली व मक्का की फसल को नुकसान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। झमाझम बारिश से मक्का और मूंगफली की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं।
शनिवार को जनपद में हुई झमाझम वारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों की खेतों में कटी पड़ीं मक्का व मूंगफली की फसल को नुकसान पहुंचा है। मोहम्मदाबाद व नवाबगंज, शमशाबाद क्षेत्र में ज्यादा नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डबऊआ निवासी किसान राजेश कुमार, जाफर नगर निवासी इदरीश, नगला वारग निवासी रनवीर सिंह, परतापुर निवासी गुड्डू सक्सेना का कहना है कि मूंगफली के खेत में पानी भर जाने से दाना काला और अंकुरित हो जाता है। कटी पड़ी मक्का के खेत में पानी भर जाने से भुट्टा अंकुरित हो जाता है और दाना सड़ जाता है। किसानों का कहना है कि यदि एक दो दिन बारिश और हुई तो किसानों को नुकसान अवश्य उठाना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि अगैती मक्का की फसल कट चुकी है। खेतों में टूटे पड़े भुट्टे के आसपास पानी भर गया है। अगर एक दो दिन बारिश हुई तो भुट्टा अंकुरित होने लगेगा और दाना सड़ जाएगा। वहीं गन्ना किसानों के लिए पानी अमृत के समान साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *