Headlines

49,000 करोड़ की ठगी करने वाला गुरनाम सिंह गिरफ्तार, फर्रुखाबाद में खोली थी ब्रांच

समृद्धि न्यूज। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग  (EOW) ने गुरुवार को पल्र्स एग्रो-टेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के डायरेक्टर गुरनाम सिंह को पंजाब के रूपनगर जिले से गिरफ्तार किया है। गुरनाम सिंह पर आरोप है कि उन्होंने करीब 10 राज्यों में करीब 5 करोड़ लोगों से ज़मीन में निवेश के नाम पर करीब 49,000 करोड़ रुपए जुटाए और ये देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक है। (पीएसीएल) के खिलाफ पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने केस दर्ज किए हुए हैं। एफआईआर में गुरनाम सिंह समेत कुल 10 लोगों के नाम हैं, जिनमें से चार पहले से जेल में हैं, बाकी आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

फर्रुखाबाद सहित कई जिलों में खोली ब्रांचें

यूपी में (पीएसीएल) ने महोबा, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद और जालौन में कई ब्रांच खोलीं। यहां लोगों को किस्तों और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के नाम पर जमीन और मोटा रिटर्न देने का झांसा दिया गया। अधिकारी ने बताया यूपी में ही कंपनी ने जनता से 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा इक_ा किए और बदले में सिर्फ बांड की रसीदें दींए न जमीन दी न रिटर्न, यूपी में ही करीब 50 लाख लोग इस घोटाले से प्रभावित हुए हैं।

इस घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश के जालौन में निवेशकों ने केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद मामला सीबीआई तक पहुंचा। सीबीआई इस केस में पहले ही 10 नामजद में से चार को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज चुकी है। गुरनाम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब निवेशकों को उम्मीद बढ़ गई है। इस बड़े घोटाले की जांच उत्तर प्रदेश सरकार ने EOW उत्तर प्रदेश को सौंपी। जालौन जिले में PACL शाखा से लाखों रुपये के गबन की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई। जांच में आरोपों की सत्यता पाए जाने पर EOW कानपुर थाने में मु0अ0सं0-1/18 के तहत भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं (409/420/467/468/471/120 बी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *