फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुकुल वल्र्ड स्कूल में शनिवार को कक्षा प्रथम से अष्टम तक के छात्रों का वार्षिक परीक्षा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर राजीव मोहन पांडे तथा प्रधानाचार्य डॉ0 लकी चावला ने किया। सभी छात्रों को परिणाम फल दिए गए। मेधावी छात्रों को परिणाम फल तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्र तथा अभिभावकगण बहुत उत्साहित तथा प्रसन्नचित दिखाई दिए। प्रधानाचार्य डॉ0 लकी चावला ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उनके प्रयासों की सहाराना की और उन्हें सीखने के लिए प्रेरित किया। यदि किसी क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता हो तो हम सब मिलकर उनके मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेंगे। उप प्रधानाचार्य डॉ0 अंजू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
गुरुकुल वल्र्ड स्कूल में परीक्षा दिवस पर मेधावी हुए सम्मानित
