फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कार खंती में पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें निकट के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 10:17 बजे दलवीर सिंह पुत्र दयाराम सिंह निवासी नगला गंजी थाना नयागांव जिला एटा को घायल अवस्था में डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि दलवीर अपने 5 से 6 साथियों के साथ बारात में शामिल होने गये थे। बारात से वापस आ रहे थे, तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और गाड़ी खंती मे पलट गई। हादसा एटा रोड सराय के पास घटित हुआ। यह सभी बाराती बारात करके अपने घर वापस आ रहे थे, तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और गाड़ी रोड से उतरकर खांती मे पलट गई। सभी घायलों को निकट के अस्पतालो मे भर्ती कराया गया और दलवीर कोई अत्यधिक गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल भेज दिया गया
कार खंती में पलटी आधा दर्जन बाराती घायल, एक की मौत
