Headlines

तिलक की दावत में लगी आग से आधा दर्जन गंभीर घायल

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तिलक की दावत में आग तापने को लेकर आग की लपटों से दुर्घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव खुशहाली नगला निवासी अंकित पुत्र केशराम का तिलक समारोह चल रहा था। जिसमें ग्राम चौउआपुर जिला हरदोई से राम फेरे अपनी बेटी का तिलक लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम पंचम नगला मोड़ पर संपन्न कराया जा रहा था। उसी समय रात 9 बजे के बाद सर्दी को लेकर आग जलाई जाने के लिए प्लास्टिक की कट्टी में रखा डीजल आग पर डाला गया। जिससे आग ने तेज लपट के साथ डीजल भरी कट्टी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास बैठे दर्जनों लोग जिसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से जल गए। जलने वालों में उपेंद्र पुत्र विद्याराम, अरुण पुत्र बलवीर सुमित पुत्र रमेश की हालत गंभीर हो गई। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से लोहिया भेजा गया। जहां से इन घायलों को लखनऊ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इन्हीं घायलों में अंकित पुत्र केशराम, अमित पुत्र महेश, रवि पुत्र शैलेंद्र, सचिन पुत्र श्यामवीर व संजीव भी शामिल थे। सभी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। जिस तिलक समारोह में ढोलकों की थाप पर खुशी का माहौल था। वहां अचानक माहौल बदला और लोग गमगीन हो गए। देखते ही देखते खुश मिजाज माहौल में झूलने वाले लोग अब इन घायलों की देखभाल में लग गए। आग से जले लोग दर्द से कराह कर चीख रहे थे। अचानक घटी इस घटना से गांव के लोग सिहर उठे और मौके पर काफी भीड़ इक_ा हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *