फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नैतिक शिक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा विभिन्न विद्यालयों में सम्पन्न हुई। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में कक्षा 5 की परीक्षा प्रधानाध्यापक/केंद्र व्यवस्थापक राजकिशोर शुक्ला की देखरेख में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में नैतिक शिक्षा के पेपर के साथ कक्षा 5 में 18 में 16, कक्षा 4 में कक्ष निरीक्षक आकाश पाल ने बताया कि उनकी कक्षा में सभी 15 बच्चों ने परीक्षा दी। कमलेश राजपूत की कक्षा 3 में सभी पंजीकृत नौ बच्चों ने परीक्षा दी। योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कक्षा एक में 10 में 8 तथा कक्षा 2 में 13 के सापेक्ष 11 बच्चों ने परीक्षा दी। प्रश्न पत्र न मिलने पर स्वयं पेपर तैयार करके ग्रीन बोर्ड पर लिखे गए। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि 30 दिसंबर को अभिभावकों की उपस्थिति में परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।
नैतिक शिक्षा के पेपर के साथ सम्पन्न हुई अर्धवार्षिक परीक्षा
