
*डिप्टी कमिश्नर जीएसटी को ज्ञापन सौंप जताया विरोध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल ने जी0एस0टी0 सर्वे की आड़ में व्यापारियों के हो रहे उत्पीडऩ को रेखांकित करते हुए डिप्टी कमिश्नर जीएसटी को ज्ञापन दिया और कहा कि व्यापारी बराबर ईमानदारी से कर अदा कर रहे है। जीएसटी का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा की अगुवाई में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि अपनी घोषणा के अनुसार विभाग को चाहिए फेशलेस प्रणाली का प्रयोग करें। सर्वे तभी होना चाहिए कि कोई व्यक्ति विशेष शिकायत करें अथवा व्यापारी पर कर बाकंकी हो। ५ करोड़ से ऊपर के टर्नओवर वाले व्यापारियों के संदर्भ में ई-इन्वॉइसिग के आदेश को निरस्त किया जाये। ज्ञापन में कहा गया कि जिन व्यापारिक संसाधनों के बाहर जीएसटीएन लिखा हो, उनके कागजों को सर्वे के नाम पर चेक न किया जाये। क्योंकि जीएसटी नम्बर कागजात पूर्ण होने पर ही मिलता है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता लाखन सिंह, संदीप वर्मा, प्रकाश पाण्डेय, धीरेन्द्र तिवारी, मनोज, सरल वर्मा, विपिन शाक्य, रामनिवास गुप्ता, अनूप गुप्ता, सूर्यप्रकाश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।