Headlines

हरदोई ने फर्रुखाबाद को 143 रनों से हराकर दर्ज की जीत.

*मैच ऑफ द मैच विशाल राज
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
स्व0 यदुनाथ सिंह मेमोरियल ऑल यूपी क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तर्गत स्व0 ब्रह्मदत्त स्पोट्र्स स्टेडियम फतेहगढ़ में प्रथम मैच फर्रुखाबाद और हरदोई के बीच खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव ने किया और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
हरदोई के कप्तान हैप्पी राना सिंह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 198 रन 7 विकेट खोकर बनाये। हरदोई टीम की ओर से रिजुल पटेल ने 56 न 6 चौके व 4 छक्के मारकर बनाये। शेखर राना ने 6 चौके की मदद से 48 बनाकर नाबाद रहे। वेद वेदान्त त्रिवेदी ने 1 चौका, 4 छक्के की मदद से 33 रन बनाये। फर्रुखाबाद की टीमकी ओर से हिमांशु राजजपूत ने 66 रन देकर 4 विकेट, अर्पित यादव और सौरभ कुशवाहा ने एक-एक विकेट लिया।199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फर्रुखाबाद की पूरी टीम विशाल राज की घातक गेंदबाजी के समक्ष 55 रनों पर धराशाई होकर 143 रनों के विशाल अन्तर से हार गई। फर्रुखाबाद की टीम की ओर से लोकेश मिश्रा ने 18 रन, राजर्षि त्रिपाठी ने 14 रन, सौरभ और संदीप ने 9-9 रनों को योगदान दिया। हरदोई के विशाल राज ने 4 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये। सुखदेव यादव ने 2 रन देकर 2 विकेट लिये। मैच की अम्पायरिंग आसिफ रजा (कानपुर), सुनील शुक्ला (मैनपुरी) ने की। स्कोरिंग मोहित प्रकाश ने की। मैन ऑफ द मैच विशाल राज को वरिष्ठ बॉलीवाल खिलाड़ी यदुनाथ सिंह ने पुरस्कार ट्राफी प्रदान की। मैच के दौरान क्रिकेट कोच अमिताभ पान, हॉकी कोच सत्यम मिश्रा, सचिव मोहन लाल अग्रवाल, मिन्टू तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *