मोबाइल मेडिकल टीम ने संतों ब्लडप्रेशर भी किया चेक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला श्री राम नगरिया में आए हुए साधु और संतों एवं कल्पवासियों। को स्वास्थ्य विभाग टीम ने दवाइयां और ड्रॉप बांटे एवं उनका ब्लड प्रेशर भी चेक किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों ने बताया कि सर्वाधिक खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज दवा लेने आये। बदलते मौसम और दिनभर उड़ती धूल के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह पर मोबाइल मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा कई जगह पर स्वास्थ्य विभाग ने अपने कैंप भी लगाए हैं। वहीं मेला कार्यालय के निकट पुल के नीचे मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम्योपैथिक, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक अस्पताल भी बनाए गए हैं। जहां रोजाना मरीजों को दवाइयां वितरित की जाती हैं। इसके अलावा साधु संतों का समय-समय पर चेकअप भी किया जा रहा है। मोबाइल मेडिकल टीम में डॉ0 पुष्पेंद्र, स्वयंसेवक, रिटायर्ड आर्मी प्रबल शुक्ला, डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव, एसीएमओ डॉ0 मानव शर्मा, डॉ0 पंकज फार्मासिस्ट आदि लोगों ने मेला क्षेत्र में जगह-जगह साधु संत और कल्पसियों का चेकअप किया और दवाइयां बाँटीं।
स्वास्थ्य विभाग ने संतों को बांटी दवाइयां और ड्रॉप
