Headlines

हत्या के मामले में दोषी करार, सजा पर सुनवाई 25 को

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने हत्या के मामले में सुदामा पुत्र देवीदयाल निवासी दीनदयाल बाग को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 25 मार्च की तिथि नियत की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते 20 वर्षों शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रामकिशोर कालीचरण निवासी दीनदयाल बाग ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 29 सितंबर 2005 को मेरे चाचा सूबेदार गांव के पूर्व खेत पर मक्का की फसल की रखवाली कर रहे थे। रात करीब 2:00 बजे मेरे पेट में अचानक दर्द हुआ तब मैं गांव के बाहर खेत में शौच करने के लिए गया था। उसी समय अचानक फायर की आवाज हुई और मेरे चाचा सूबेदार चिल्लाए। तब मैंने कहा कि आ रहा हूं। इतने पर फिर दो फायर हुए। मैं जब खेत के पास पहुंचा और टार्च की रोशनी में देखा को सूबेदार को गोली मारते हुए मेरे ही गांव के सुदामा व उसके साथी भाग रहे थे। घटना के बाद गांव के बहुत से लोग आ गये थे। जिनके साथ मक्का के खेत पर गया, तो देखा मेरे चाचा सूबेदार की लाश पड़ी थी। उनके चेहरे, गर्दन व शरीर पर काफी चोटें थीं। करीब 18 साल पहले मेरे गांव के सर्वेश की हत्या हो गई थी। जिसमें उनके परिवार वालों ने सूबेदार को गलत फंसा दिया था। इसका मुकदमा भी अदालत में 7 साल पहले छूट गया था। फिर भी सर्वेश के परिवार वाले अंदर ही अंदर सूबेदार से रंजिश मानते थे। इसी रंजीश के कारण सुदामा ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर सूबेदार की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। विवेचक ने साक्ष्य गवाह के आधार पर मनोज, मुकेश व सुदामा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया। बचाव पक्ष की दलील व शासकीय अधिवक्ता कृष्ण कुमार पांडे की पैरवी के आधार न्यायाधीश डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा ने ृसुदामा को दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया। सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 25 मार्च की तिथि नियत की गयी है। साक्ष्य के अभाव में मनोज व मुकेश को दोष मुक्त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *