Headlines

हिन्दू महासभा ने कांवड़ यात्रा की पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

20 जुलाई को पांचाल घाट से पाण्डेश्वर नाथ मंदिर तक निकलेगी कांवड़ यात्रा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारत हिंदू महासभा एवं जय भोले बाबा कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा का आयोजन 20 जुलाई दिन रविवार को होगा। पांडेश्वर नाथ मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न लोगों को जिम्मेदारियां दी गई। संजय मिश्रा को व्यवस्थापक की जिम्मेदारी, अजय दुबे उर्फ अज्जू को संयोजक बनाया गया। हरिओम वाल्मीकि को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। गौरक्षा टीम को यातायात एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। कांवड़ यात्रा में 251 कावड़े का लक्ष्य तय किया गया। अधिक जितनी भी हो जाएं वह कमेटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। कावड़ का शुल्क 251 रुपए रखा गया है। इसमें सारी चीज उपलब्ध होगी और जो भाई-बहन शुल्क को देने के लायक नहीं है, गरीब भाई बहन है उनके लिए एक रुपए में कावड़ उपलब्ध कराई जाएगी, ऐसा निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया। जलाभिषेक के बाद प्रसाद की व्यवस्था मंदिर में की जाएगी। कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रमोद दीक्षित ने कहा परिवार सहित हम सभी भाई बहन उपस्थित रहे। जिससे कि सनातन की अलग जगी रहे। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने व्यापार मंडल से आवाह्न किया कि सभी लोग सम्मिलित होंगे। ब्राह्मण जन सेवा समिति के अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने कहा कि हम सब लोग समाज सहित कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होंगे। ब्रह्म मंच के जिलाध्यक्ष अमन दुबे ने कहा कि ब्रह्म समाज की टीम उपलब्ध रहेगी। हिंदू महासभा कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरिओम वाल्मीकि ने समाज के सभी लोगों को कावड़ यात्रा में सम्मिलित होने का आवाह्न किया। विमलेश मिश्रा ने कहा की यात्रा में सभी के विचार सर्वमान्य है और उन पर अमल करते हुए विधि विधान से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जय भोले बाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे और समस्त सनातनी को जोड़ेंगे। अभिषेक वाजपेई ने कहा हम सभी अपने-अपने परिवार के साथ यात्रा में रहे। क्रांति पाठक ने कहा कि कांवड़ यात्रा दिव्य और भव्य होगी। संचालन सौरभ मिश्रा ने किया। इस मौके पर संजय शर्मा, मनोज दीक्षित, संजू मिश्रा, भान प्रताप सिंह, भानु वर्मा, अभिषेक बाजपेई, राधिका, श्रेया, संजीव वर्मा, गोविंद अवस्थी, शिवम अवस्थी, अभय चौहान, रोहित राठौर, संजय दुबे, अमित दीक्षित, अनुज मिश्रा, नंदिनी शर्मा, ज्योति राठौड़, शिवदेव सिंह, सचिन शर्मा, अनमोल सनातनी, पीयूष, नितिन सक्सेना, महेंद्र प्रताप, संतोष, दीपक शर्मा, संतोष त्रिवेदी, शुभम शर्मा, आशीष मिश्रा, राहुल सिंह, गुलच्ची वाजपेई, शिवम मिश्रा, अमरदीप, सोनी, संजीव गुप्ता, राहुल जैन, अमन जैन, मोनू तिवारी, संजू, संजय दुबे, रोहित, अजय मेहरोत्रा आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *