रेलवे रोड के सुंदरीकरण का भी डीएम को सौंपा पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल महिला मोर्चा मिश्रा गुट की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने पांचाल घाट पुल की मरम्मत कराने एवं रेलवे रोड का सुंदरीकरण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल महिला मोर्चा मांग करती है कि पांचाल घाट पुल की हालत दयनीय है। भारी वाहनों के गुजरने ेसे पुल हिलने लगा है। इसकी सरिया व लोहे के गाटर साफ दिखायी दे रहे है। पुल की मरम्मत सही न होने के कारण कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। बरसात व बाढ़ के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में खतरा बना रहता है। इसलिए जनहित में शीघ्र पांचाल घाट पर बने गंगा पुल की मरम्मत शीघ्र करायी जाये। साथ ही रेलवे रोड का सुंदरीकरण, सडक़ निर्माण, बिजली का कार्य, चौक, चौराहे का सुंदरीकरण अभी तक शुरु नहीं हुआ है। जबकि कई बार उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक में व्यापार मंडल द्वारा यह मुद्दा उठाया जा चुका है। डीएम के आदेश के बावजूद भी बिजली अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। उसके बावजूद भी व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और राजस्व का नुकसान हो रहा है। तीन वर्ष से रेलवे रोड की व्यवस्था चौपट है। जनहित में दोनों कार्य शीघ्र कराये जाने की डीएम से मांग की गई है। अगर इन कार्यों की अनदेखी की गई तो व्यापार मण्डल महिला मोर्चा सडक़ों पर उतरेगी और आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला, हेमलता मिश्रा, यशोदा सिंह, नेहा मिश्रा, रेखा मिश्रा, माला कटियार, श्यामलता कुशवाहा, रंजना शुक्ला, स्नेहलता, ऊषा सिंह आदि महिलायें मौजूद रही।
डीएम ने ईओ की लगायी फटकार
फर्रुखाबाद। रेलवे रोड का तीन वर्षों से सुंदरीकरण अटका हुआ है। कई बार जिलाधिकारी द्वारा निर्देश देने के बाद भी कार्य शुरु नहीं हुआ है। शुक्रवार को महिला मोर्चा द्वारा ज्ञापन दिये जाने के बाद डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की फटकार लगाते हुए रेलवे रोड का सुंदरीकरण शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि पांचाल घाट के पुल की मरम्मत शीघ्र शुरु की जायेगी।