Headlines

मिलावट खोरों पर कार्यवाही न हुई तो किसान यूनियन करेगी आंदोलन

 बैठक कर कई समस्याओं पर हुई चर्चा, खाद्य अधिकारी पर लगाये गंभीर आरोप
फर्रुखाबाद/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बाजार में खुलेआम नकली खाद्य पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाये जाने की मांग किसान यूनियन ने की और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इस पर ध्यान न दिया गया तो उनका संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के रकाबगंज स्थित पंचायत कार्यालय पर संगठन के जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक कर समस्यायें गिनायी। बैठक का संचालन जिला सचिव रामवीर ने किया।
बैठक में कहा गया कि शहर से लेकर गांवों तक शादी विवाह का सीजन चल रहा है। इसी का लाभ उठाकर कस्बा कायमगंज में मिलावटखोरों की पौबाराह हो गयी है। बड़ी कम्पनियां घटिया से घटिया माल बाजार में बेंच रही है। कस्बा कायमगंज में एक्सपायरी माल, पेय पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है। कैंपा कोला, पेप्सी, कोका कोला, डियू, फैंटा, स्टिंग, जीरा ड्रिंक सहित तमाम पेय नकली और एक्सपायरी बिक रहे हैं। वहीं दूध, दही, म_ा, पनीर नकली एक्सपायरी बिक रहे हैं। मसालों में ब्रांडेड कम्पनी मिर्च कलर युक्त, हल्दी में अरारोट, धनिया में चावल का छिलका मिलाकर बेंच रहे है। बेसन, आटा, दाल, चावल मिलावटी बिक रहा है। बासमती चावल में एसेंस लगाकर चावल बिक रहा है। आटा में चावल की किनकी मिलाकर आटा चक्की वाले बेच रहे हैं। इससे बड़े समारोह में फूड प्वाइजिंग के कई मामले सामने आये। जिसमें सैकड़ों लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया। देसी घी के अनेकों ब्रांड बिक रहे हैं। जिसमें मरे जानवरों की चर्बी और पामोलिन एसेंस लगाकर देसी घी बेंचकर निर्माता अरबपति हो रहे हैं। देहात में देसी घी 800 रुपए किलो में भी नहीं मिल रहा है, वहीं मार्केट में नकली देशी घी के दाम ४०० से ५०० रुपये में उपलब्ध है। ऐसा हो नहीं सकता कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जानकारी में न हो। अधिकारियों की मिलीभगत से यह मिलावट का कारोबार खुलेआम हो रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उन्हीें प्रतिष्ठानों पर सैम्पलिंग करते है जहां से उन्हें कोई फायदा दिखायी नहीं देता। किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि ब्रांडेड कम्पनियां संबंधित अधिकारी को मोटा पैसा देती है। यूनियन ने धमकी दी कि अगर प्रशासन न चेता तो यूनियन एक बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव गोपाल तिवारी, जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, प्रताप सिंह गंगवार, रामवीर, रामलाल गुप्ता, विनीत सक्सेना, वीरेंद्र गुप्ता, बिंदु सिंह गंगवार, शिवराज शाक्य, चरन सिंह, महिपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *