Headlines

ड्रोन उपकरण की सहायता से की जाये अवैध खनन की निगरानी: सचिव माला श्रीवास्तव

जीरो टोरलेंस नीति के अन्तर्गत अवैध खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध की जाये कठोरतम कार्यवाही
लखनऊ, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को भूतत्व व खनिकर्म विभाग की सचिव, माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में खनिज बाहुल्य जनपदों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव माला श्रीवास्तव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जनपदीय अधिकारी भण्डारण स्थलों व पट्टों से जन-सामान्य व विकास कार्यों हेतु उपखनिज की निर्बाध उपलब्धता, सुगमता व सरलता के साथ उचित दरों पर बनाए रखना सुनिश्चित करें। अवैध खनन/परिवहन पर पूर्ण अंकुश सुनिश्चित करते हुये ओवरलोडिंग के संबन्ध में सोर्स प्वाइंट पर ही पूर्ण नियंत्रण लगाया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उप खनिज परिवहनकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने हेतु खनिज परिवहनकर्ताओं को सूचीबद्ध व पंजीकृत किया जा रहा है। उन्नत तकनीकों का प्रयोग करते हुये ड्रोन उपकरण की सहायता से अवैध खनन न हो, इसकी निगरानी की जाये। उन्होंने माह जुलाई में राजस्व लक्ष्य प्राप्ति हेतु समीक्षा करते हुये शत-प्रतिशत राजस्व लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जीरो टोरलेंस नीति के अन्तर्गत अवैध खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुये अवैध खनन, अवैध परिवहन व अवैध भण्डारण किसी भी दशा में ना होने दिया जाये। बैठक में अरूण कुमार, विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 शासन लखनऊ, खनिज बाहुल्य जनपदों के प्रभारी अधिकारी खनन, खान अधिकारी व समस्त क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *