छोडऩे के नाम पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप, एसपी से शिकायत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मारपीट के मामले में पीडि़त के खिलाफ पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाही करने के मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पीडि़त ने न्याय की गुहार लगायी।
एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में सोहराब ताज पुत्र मोहम्मद सरताज खान निवासी भूसा मंडी ने दर्शाया कि वह पेशे से पत्रकार है। शुक्रवार को अनुज यादव पुत्र विश्वनाथ सिंह यादव निवासी मोहल्ला जाफरी शराब पीकर दुकान पर आया और उसने मेरा मोबाइल चुपके से अपनी जेब में रख लिया। जब मुझे जानकारी हुई और उससे मांगा तो उसने मना कर दिया। इस पर मेरे भाईसमीर ने उसकी जेब चेक की तो उसमें मोबाइल मिला। जिसके बाद वह गाली-गलौज करने लगा और काउंटर पर रखा सामान फेंक दिया। अनुज को कोतवाली लेकर पहुंचे और मोबाइल चोरी का प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद अनुज की बहन का फोन आया और बोली की १० मीनट में अनुज को नहीं छोड़ा तो कपड़े फाड़ कर कोतवाली चली जाऊंगी और तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवा दूंगी। कुछ देर बाद उसका फोन आया कि इंस्पेक्टर सरताज समझौते के लिए बुला रहे हैं। जब मेरा भाई गया तो उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। जबकि अनुज के मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि हुई। अनुज पर कोई कार्यवाही नहीं की और उसे छोड़ दिया। मेरे भाई से पंाच हजार रुपये की मांग की। पीडि़त ने कार्यवाही की मांग की है।
चोरी व मारपीट के मामले में पीडि़त का ही शांतिभंग में चालान
