शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सी0पी0 विद्या निकेतन का सी0आई0एस0सी0ई0 का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत रहा।
कस्बा शमशाबाद के मोहल्ला हरियानियां निवासी अबीर चतुर्वेदी ने अपने स्कूल में कक्षा 10 में 93.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अबीर चतुर्वेदी ने बताया कि उनका आईआईटी के बाद सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य है। समयबद्ध अध्ययन और निरंतर रिवीजन ही सफलता का आधार है। जितना पढ़ो पक्का पढ़ो, मूल मंत्र है। इसी को ध्यान में रखकर पढ़ाई की तथा कभी भी कोई ट्यूशन आदि नहीं की। अबीर चतुर्वेदी के पिता मनोज चतुर्वेदी व माता प्रगति चतुर्वेदी ने बताया कि वह अबीर की सफलता से बेहद खुश है।
सीआईएससीई के रिजल्ट में अबीर चतुर्वेदी ने हाईस्कूल में 93.6 प्रतिशत अंक लाकर पाया तीसरा स्थान
