फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जांच करने आये विशेष सचिव आवास के सामने विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता के खिलाफ शिकायत करने वालों की लाइन लग गई। नगर मजिस्टे्रट की शिकायत पर शासन से आये विशेष सचिव आवास सुनील कुमार सिंह मंगलवार को पीडब्लूडी पहुंचे। जैसे ही शिकायतकर्ताओं को पता चला तो अवर अभियंता दीपेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत करने वालों की झड़ी लग गई। अवर अभियंता पर नये व पुराने भवनों को नोटिस देकर वसूली करने का आरोप लगाया गया है। व नये मानचित्र पास करने में आनाकानी करने आदि आरोप बड़ी संख्या में शिकायतकर्ताओं ने लगाये। ज्ञात हो कि नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव इस कृत्य के लिए कई बार फटकार लगायी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अवर अभियंता के साथ ड्राफ्टमैन के पद लगभग ४० वर्षों से तैनात विधुर पाल भी धन उगाही करने का आरोप कई लोगों ने लगाया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला काफी गंभीर है। कई बिन्दुओं पर जांच करने के बाद रिपोर्ट शासन को सौंपी जायेगी। जिसके बाद तय होगा कि क्या कार्यवाही की जाये।
विशेष सचिव आवास के सामने शिकायतकर्ताओं ने अवर अभियंता पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
