मध्य प्रदेश के कटनी में समोसा खरीदने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि बात आगजनी और पत्थरबाजी तक पहुंच गई। आरोप है कि रेत कर्मचारियों ने गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। महिला के पति के साथ भी रेत कर्मचारियों ने मारपीट की। ऐसे में गांव के लोग दंपती के समर्थन में आ गए। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। कई गाड़ियां भी जलाई गईं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। घटना बड़वारा थाना के बसाडी गांव की है। यहां महिला अपने बच्चों के लिए समोसे लेने पहुंची थी। हालांकि, होटल में बने सारे समोसे रेत कंपनी के स्टाफ ने पहले ही अपने पास रखवा लिए थे, लेकिन महिला की रिक्वेस्ट पर होटल वाले ने बच्चों के लिए दो समोसे दे दिए। इस बात पर रेत कंपनी के लोग नाराज हो गए और महिला से बहस करने लगे।इस दौरान आरोपी महिला से अभद्रता पर उतर आए। पीड़ित महिला के मुताबिक वो प्रेगनेंट है और आरोपियों ने उसके पेट पर लात मारी। इसके बाद महिला कार में जाकर बैठ गई फिर आरोपी महिला के पति से उलझ गए। विवाद बढ़ा तो गांव के लोग महिला और उसके पति के समर्थन में आ गए। विवाद बढ़ने के बाद आस पास के गांव वाले इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह महिला और उसके परिवार को वहां से निकाला। इसके बाद ग्रामीणों का रेत कंपनी के लोगों के साथ विवाद शुरु हो गया।
शीशे तोड़े-सड़क जाम
आरोप है कि दबंगों ने समोसे के विवाद में महिला के साथ भी मारपीट की और वो महिला गर्भवती थी. महिला का आरोप है जो दबंग आए थे वो पास में चल रहे खदान में काम करने वाले हैं. हांलाकि विवाद बढ़ा तो दर्जनों अन्य लोग मौके पर पहुंचे. समोसे की दुकान पर भीड़ जुट गई. गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया. नाराज लोगों ने कई गाड़ियों के शीसे तोड़ डाले. मचे बवाल के बाद जैसे ही पुलिस को खबर मिली. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों की भीड़ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. फिलहाल पुलिस गांव वालों को समझाने में लगे हुए हैं. तो इलाके में भारी तनाव है और सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात करना पड़ा. वहीं सोशल मीडिया पर समोसे पर मचे संग्राम का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.