फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीडऩ करने के मामले में महिला कांस्टेबिल सहित पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।
शिवानी तिवारी पुत्री मणिशकर बाजपेयी निवासी 6/36 रानी बगीचा पुराना कानपुर थाना कोहना जनपद कानपुर ने महानिरीक्षक कानपुर से की शिकायत में दर्शाया कि मेरे पिता मणिशंकर बाजपेयी ने 4/12 वृंदावन वाली गली चौक कोतवाली फर्रुखाबाद निवासी राहुल तिवारी से 22 नवम्बर 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी। अपनी हैसियत के अनुसार जरुरत का सभी सामान दिया था। एक लाख नगद, एक बाइक भी दी थी। उसके बावजूद ससुरालीजनों में पति राहुल, सास मालती ननद आरजू अवस्थी, दीप्ती दीक्षित व दीप्ती का पति विकास दीक्षित इतने से संतुष्ट नहीं थे और ससुरालीजनों ने मुझे व मेरे अबोध बच्चों ईशान्वी व वंश को 1 फरवरी2023 को यह कहकर निकाल दिया कि तेरा वृंदावन गली स्थित मकान का 30 लाख रुपया अपने पिता से दिलवाओ, तभी तुझे घर में रखेंगे। भाई ने इस संदर्भ में काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। पीडि़ता की शिकायत जांच प्रकोष्ठ को सौंपी गई। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने पति राहुल तिवारी, सास मालती तिवारी, पुलिसकर्मी ननद आरजू, ननद दीप्ती, विकास दीक्षित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
दहेज उत्पीडऩ के मामले में महिला पुलिसकर्मी सहित ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज.
