नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ई-केवाईसी करने के मामले में ब्लॉक फिसड्डी पाए जाने पर डीपीओ ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फटकार लगायी।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड कार्यालय के सभागार परिसर में गुरुवार को जिले के डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने विकास खंड के कर्मचारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक बुलाई। जिसमें पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों की ई-केवाईसी व फेस कैप्चरिंग, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना तथा संभव अभियान के तहत चलाई गई योजनाओं में विकास खंड का स्तर गिरता देख डीपीओ ने कर्मचारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक बुलार्ई। जिसमें कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की शिकायतें भी सामने आईं। कुतुबुद्दीन केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वितरण बनाकर सहायता के लिए घर में पोषण वितरण किया जाता है, जिसमें आधा अधूरा राशन लाभार्थियों को दिया जाता है। इस बात की शिकायत ग्रामवासियों ने की। जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। वहीं उमरपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भी कड़ी फटकार लगाते हुए सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय को निर्देशित किया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी करें। वही चांदपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस देकर सेवा समाप्ति करने की बात कही। इस मौके पर डीपीओ सुनील श्रीवास्तव, फॉलोअर इंदल बाबू, सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय, डीसी धर्मेंद्र कुमार, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह व समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।
ई-केवाईसी के मामले में ब्लाक फिसड्डी, डीपीओ ने कार्यकत्रियों को लगायी फटकार
