Headlines

छापे में दो बालक बालश्रम करते मिले, एक भिक्षावृत्ति करते मिला

पुलिस ने दुकानदारों का चालान कर बालकों को किया रेस्क्यू
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने टीम के साथ छापा मारकर दो बालकों को बालश्रम करते तथा एक बालक को भिक्षावृत्ति करते पाया। वहीं बालश्रम करवाने वाले दुकानदारों का चालान किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थानध्यक्ष हरिनंदन ओझा मय हमराह कांस्टेबिल दीपक कुमार, महिला कांस्टेबिल वैशाली के साथ बाल विवाह रोकथाम, बाल भिक्षावृत्ति चेकिंग, वैश्यावृत्ति अनैतिक देह व्यापार की चेकंिग, बालश्रम चेकिंग हेतु कारखानों, ढाबों, उद्योग छोटे बड़े प्रतिष्ठान, ईंट भट्टा निर्माण स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मैुिरज हाल, गेस्ट हाउस में चेकिंग की। इस दौरान एक बालक लाल बहादुर उम्र 10 वर्ष पुत्र बृजेश ठाकुर निवासी नट नगला हथियापुर थाना मदरवाजा को गुडग़ांव मंदिर में दर्शनार्थियों से भीख मांगते पाया। आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के बाद न्यायपीठ सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया गया। वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने टीम के साथ दुकानदारों के यहां छापा मारा। जहां दो बालक बालश्रम करते मिले। जिस पर दुकानदार अनिल कुमार का चालान कराते हुए बालकों को रेस्क्यू किया गया। दुकानदार जीतू पुत्र नारायण पक्का पुल चौराहा के यहां से बालक सुधीर पुत्र कमलेश निवासली नौलक्खा उम्र १५ वर्ष, दुकानदार युसुफ पुत्र अली अहमद रिपेयरिंग वक्र्स पक्का पुल चौराहा के यहां से बालक आयान उम्र १६ वर्ष पुत्र बशीर उर्फ अल्ताफ निवासी कांशीराम कालोनी के बालश्रम करते पाया। चाल विवाह दौराने भ्रमण कोई सूचना नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *