Headlines

गर्मी को देखते हुए संत निरंकारी भवन में लगाया गया प्याऊ, लोगों का गला हुआ तर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गर्मी व उमस व पारा 45डिग्री पार को लेकर लोग परेशान है। बाजार में व्यापार चौपट है। सुबह से ही सडक़ों पर सन्नाटा छा जाता है। ऐसे में राहत पाने के लिए कूलर, पंखा, ऐसी की भी हवा रास नहीं आ रही है। एक मात्र पानी सहारा बना हुआ है। कुछ लोगों के यहां यह सुविधायें न होने के कारण बार-बार पानी से नहाकर गर्मी से बचाव कर रहे है। ऐसे में भारत विकास परिषद के अलावा संत निरंकारी भवन में नि:शुल्क प्याऊ लगाया गया है। जो प्रतिदिन लोगों की प्यास बुझाकर गला तर कर रहा है। २० जून तक पानी बरसने की पूर्ण संभावना थी। जिस कारण लोगों में उम्मीद थी, वह भी टूट गयी। ऐसे में इस भीषण तपिस के चलते लोग मुहाल है। अगर दो तीन दिन तक पानी न बरसा तो लोग स्वाभाविक रुप से बीमार होने लगेंगे। क्योंकि धूप के साथ-साथ उमस भी पडऩे लगी है। मात्र एक सहारा पानी है। जो लोग प्यास बुझाकर अपने कार्य कर रहे है। घर से निकलते समय जो लोग पानी की बोतल लेकर चलते है, लेकिन कुछ पल के लिए उन्हें राहत मिलती है। कुछ जगह पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ रही है। जिस कारण वह बीमार पड़ रहे है। अधिकांश हैण्डपम्पों में पानी सूख गया है। एक मात्र सहारा प्याऊ ही लोगों को गर्मी में राहत पहुंचा रहे है। संत निरंकारी भवन में बीते माह से प्याऊ लग गया है। जो रोजाना बर्फ का ठंडा पानी आम जन को पिलाया जा रहा है। ऐसे में ठंडा पानी पीकर लोग गर्मी से निजात पा रहे है और संत निरंकारी भवन के लोगों को दुआएं दे रहे है। नगर पालिका की लापरवाही से अधिकांश फ्रीजर बंद पड़े है। कुछ हद तक समाजसेवी मोहन अग्रवाल द्वारा लगाये गये पानी के ड्रम से भी लोग पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है। वैसे तो यह काम नगर पालिका का है, लेकिन वह पूर्ण रुप से सक्षम साबित नहीं हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *