
नवाबगंज समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत क्षेत्र के गांव बरतल कस्बा निवासी निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत कश्यप के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में उमड़ी सभी जातियों की भीड़ को देखकर प्रत्याशी हुए गदगद भारी भीड़ देख अन्य लोगों के मनोबल हुए डाउन जिसमें लोगों ने प्रशांत कश्यप को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आश्वासन दिया| तथा उनको चुनावी मैदान में जिता कर नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने की बात कही कस्बे के मंजना रोड ब्रह्मदेव आश्रम के पास खुले चुनावी कार्यालय को देखकर आम जनमानस का पता लगना शुरू हो गया सुबह से ही लोग चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में एकत्र होने लगे लगभग 5 सैकड़ा से अधिक लोग चुनाव कार्यालय में पहुंच सभी लोगों ने प्रशांत कश्यप को चुनाव जीतने का समर्थन देकर आशीर्वाद दिया| वही निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत कश्यप ने लगभग 3 से 4 सैकड़ा लोगों के बीच में साथ चलकर कस्बे में दुकानों दुकानों पर जाकर प्रशांत कश्यप ने लोगों को बताया अपने हर चुनावी वादे पर खरे उतरेंगे और सभी लोग सहयोग करें इस बात की प्रशांत कश्यप ने अपील की इस मौके पर प्रशांत कश्यप, रामदास कश्यप ,संजीव कुमार कश्यप ,बृजेश राठौर ,अमित राठौर, बलवीर सिंह ठाकुर ,राजेश उर्फ भूरे ठाकुर, शिव सिंह ठाकुर, अरविंद राठौर, दिल्ली टिंबर मुन्ना लाल जाटव जुगल किशोर जाटव रामचरण जाटव दुष्यंत कश्यप रामशरण कश्यप शायद 5 सैकड़ा से अधिक लोग मौके पर मौजूद रहे|