सीओ ने मौके पर पहुंचकर गाडिय़ों को निकलवाया
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। मोहर्रम पर नगर में निकाले गये जुलूस के दौरान सेना की गाडिय़ां जाम में फंस गयी। सूचना पर पहुंचे सीओ ने जुलूस को साइड में करवाकर वाहनों को निकलवाया।
जानकारी के अनुसार रविवार को मोहर्रम के अंतिम दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा नगर में ताजियों के साथ जुलूस निकाला गया। जो करबला तक जाता है। जुलूस के दौरान भीड़ के चलते सेना की तीन दर्जन गाडिय़ां व कई एंबूलेंस फंस गयी। जो लगभग ३० मिनट तक फंसी रहीं। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ व ताजियों को एक साइड में करवाकर सेना की गाडिय़ों को निकलवाया। मोहर्रम के जुलूस के दौरान कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी हुई। बताते चलें कि मोहर्रम के अंतिम दिन थाने के पास कई गांवों के ताजिए एकत्रित हुए और फिर वहां से जुलूस निकाला गया। जो कानपुर मुख्य मार्ग से होकर गंगा गली में अस्तल गांव के नजदीक कर्बला तक गया। वहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
मोहर्रम जुलूस में फंसी भारतीय सेना की गाडिय़ां
