फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय मित्र परिवार के पदाधिकारियों पर पल्ला देवी मठिया मंदिर के पास महादेवी वर्मा की मूर्ति के समक्ष झण्डा रोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया और भारत माता जय के नारे लगाये और बूंदी वितरित की। सभी सदस्यों ने झण्डा रोहण में भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रीय सदस्य राकेश तिवारी, अजय बाजपेई, सुनील मिश्रा, अनुज मिश्रा, समीर बाजपेई, संजय दीक्षित, महेन्द्र अग्निहोत्री, उमाशंकर गुप्ता, राजीव तिवारी, राजन दीक्षित, अजय दीक्षित, हीरो भाई, वॉवी पटेल, सत्यव्रत पाण्डेय, लल्लू भाई, अनिल श्रीवास्तव, गौरी पाण्डेय, अनमोल बाजपेयी, नैमिष दीक्षित, नंदीश बाजपेयी, परिधि दीक्षित, सिद्धांत मिश्रा, आशीष मिश्रा आदि लोगों ने झण्डा रोहण कार्यक्रम में भाग लिया।
