अरशद वारसी को बनाया गया राजस्थान का प्रभारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लाल सराय स्थित प्रेस क्लब भवन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल गौड़ तथा राष्ट्रीय महासचिव संजय शर्मा ने भाग लिया। संचालन इरशाद अली ने किया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह को दो मिनट का मौन रखकर पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सर्वसम्मति से एसोसिएशन की जिला प्रभारी की घोषणा की गई। सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी को जिलाध्यक्ष तथा इरशाद अली को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। जयपुर से पधारे पत्रकार अरशद वारसी को संगठन का राजस्थान प्रभारी नियुक्त किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। पत्रकारों ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का समापन संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा के साथ किया गया। इस मौके पर अनिल प्रजापति, दीपक तिवारी, विनय सक्सेना, ताहिर खां बज्जू, रविन्द्र भदौरिया, अरविंद शर्मा, मनोज जौहरी, महेश गुप्ता, ओम प्रकाश शुक्ला, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसो0 के जिलाध्यक्ष इंदू अवस्थी व महामंत्री इरशाद बने
