Headlines

प्रशिक्षण में कैडेट्सों को एनसीसी स्थापना दिवस की दी गई जानकारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कैम्प कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में चल रहे सीएटीसी 34 में दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी की स्थापना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कप्तान संदीप माधव, लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर, थर्ड अफसर अचल सिंह पाल ने अपने व्याख्यान में बताया कि एनसीसी पूरे देश में किस प्रकार से कार्य करती है, कितने निदेशालय, कितने ओटीए है तथा डीजी एनसीसी का क्या रोल होता है। साथ एनसीसी फ्लैग के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि एनसीसी एक सबसे बड़ी संस्था है जो राष्ट्रहित में कार्य करती है। वही कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के द्वारा गत वर्ष में उत्तीर्ण हुए एनसीसी कैडेट्स के बी तथा सी सर्टिफिकेट वितरित किए गए। सभी एनसीसी कैडेट्स सर्टिफिकेट प्राप्त कर बहुत खुश दिखे। कमांडिंग अफसर ने सभी एनसीसी कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अबसर पर फस्र्ट अफसर सतीश चंद्र, थर्ड अफसर अचल सिंह पाल, सूबेदार मेजर हरकेश सिंह, सूबेदार भीम सिंह, बीएचएम संजय सिंह, सूबेदार रंजीत, हवलदार राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *