फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात बाइकों की भिड़ंत में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना नवाबगंज के ग्राम नवादा निवासी 49 वर्षीय पूसे लाल कठेरिया अपने भतीजे अरुण के विवाह समारोह में शामिल होने कायमगंज के ग्राम ब्राहिमपुर बाइक से जा रहा था, तभी रास्ते में एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया रेफर कर दिया। जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजनों ने आवास विकास स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बाइकों की भिड़ंत में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत
