Headlines

घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत

 बाग से आम उठाने पर दबंग ने पीटा था
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाग से आम उठाने पर दबंग ने युवक को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद १० मई को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दिनांक २७ अप्रैल को रामवती पत्नी रामपाल निवासी ग्राम नगला धनी ख्वाजा अहमदपुर कटिया ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा था कि शाम करीब ६ बजे मेरे पुत्र पेशकार पुत्र रामपाल ने धोनी उर्फ जगरुप पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम नौगमा थाना शमशाबाद के आम के बाग से आम उठा लिये थे। जिस पर धोनी उर्फ जगरुप ने पुत्र को लाठी-डंडों व लात-घूसों से जमकर मारापीटा था। जिससे पुत्र के गंभीर चोटें आयी थीं। इसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां चलता रहा। पुत्र के शरीर में कई जगह से हड्डी टूटना पाया गया। इसके बाद दिनांक 30 अप्रैल को डाक्टर ने दवा देने से मना कर दिया तथा और कहीं ले जाकर दिखाने को कहा। इसके बाद परिजनों ने बीती १० मई को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा था। बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर दी गयी है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *