उन्नाव,समृद्धि न्यूज। औरास थाना क्षेत्र में घर से बाबा को पानी देने गई छह वर्षीय बच्ची का शव नहर की पुलिया के पास अर्द्धनग्न हालत में मिला जिससे पूरे गांव में मातम और गुस्से की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के आक्रोश के बीच जब शव को सीएचसी पहुंचाया गया, तो दादी बेहोश हो गईं और पिता बेटी के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो पड़े। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास बाग में रखवाली करने वाले 8 लोगों को उठाकर पूछताछ शुरू की। एक युवक पर पहले से शक था — वह बच्ची को अक्सर फोन पर वीडियो दिखाता था और लापता होने के वक्त भी बाग में मौजूद था। इसी दौरान बच्ची के बाबा ने खुलासा किया कि उनका ही पौत्र मृतका का चचेरा भाई भी गायब है। पूछताछ में एक आरोपी के भाई ने बताया कि वह अपने भाई को बच्ची के साथ देख चुका था। एसपी दीपक भूकर ने तत्काल दबिश के आदेश दिए। आरोपी शाहपुर तोंदा गांव में जनसेवा केंद्र चलाता है। बीती रात मैनीभावा खेड़ा गांव के पास मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया गया उसे पुलिस की गोली बाएं पैर में लगी। एसपी ने बताया कि आरोपी ने कबूला कि नशे की हालत में बच्ची से दुष्कर्म किया। जब बच्ची लहूलुहान होकर बेहोश हो गई, तो करतूत उजागर होने के डर से उसने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। कपड़े भी पानी में बहा दिए।
पुलिस ने नहर का पानी बंद करवा कर कपड़ों की तलाश शुरू की। आरोपी के कपड़ों पर खून लगा था, जिसे उसने धो दिया था। फॉरेंसिक टीम ने कपड़ों से साक्ष्य जुटा लिए हैं।
बेटी का शव देखकर मां चीख पड़ी — “उसने लाल फ्रॉक पहना था, पर अब सिर्फ बनियान थी…”।
बच्ची आंगनबाड़ी में पढ़ती थी और बाबा को पानी देने निकली थी। उस पर क्या बीती, यह जानकर गांववालों में आक्रोश व्याप्त है।