फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भोजपुर विधानसभा में मंगलवार को बसपा की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विजय भास्कर, अच्छेलाल पाल ने विचार व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि विजय भास्कर ने कहा विधानसभा के सभी सेक्टर अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सेक्टर का सही तरीके से गठन करने। पूरी विधान सभा को 6 जोनों में बांटकर सबको जिम्मेदारी से कार्य दिया गया और सेक्टर से लेकर बूथ तक जाकर सही बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया। जिससे आगामी २०२७ के चुनाव में पार्टी को मजबूती मिले और प्रत्याशी जीते। इस मौके पर सुरजीत बाबू, प्रेमसागर दिवाकर, रूपलाल वर्मा, सुशील गौतम, सर्वेश भारती, अनिल गौतम, राजीव पेंटर, देव नरायन गौतम, अनिल दीक्षित, दौलतराम बौद्ध, विश्राम सिंह, आरजेश पाल, नत्थूलाल, सुखदेव, अरुण कुमार, ओमकार, लक्ष्मण सिंह, कमल गौतम, रामवीर, शैलेन्द्र सिंह, रामसागर, अभिलास गौतम, नंदराम, अमन गौतम, उमेशचन्द्र, कौशलेंद्र, अभिषेक गौतम, वीरू, रीतेश गौतम, अनुज गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
बसपा की बैठक में सेक्टर व बूथ मजबूत करने के दिये गये निर्देश
