जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ली बैठक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
आईसीआईसीआई बैंक में दो प्रकरण हैं। एक का निस्तारण हो चुका है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पत्रावलियां भेजी गयीं। जिसमें चार सैंकसन कर दी गयीं। कैनरा बैंक ने बताया कि प्रार्थी मार्जिन मनी करने में असमर्थ हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक में चार लम्बित हैं। स्टेट बैंक में 320 पत्रावलियां भेजी गयीं। जिसमें मात्र 85 ही अंडरप्रोसेस हैं। स्टेट बैंक की कार्यप्रणाली से आवेदक निराश हो जाते हैं। इंडियन बैंक में तीन पत्रावलियां लम्बित हैं। पंजाब नेशनल बैंक में तीन लंबित हैं। जिलाधिकारी ने बैंकों को तत्काल प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। यदि कोई मुद्दा है, तो संज्ञान में लायें। निस्तारित किया जायेगा। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण बैंक में पेंडेंसी बहुत ज्यादा है। रैंकिंग 69 है। जिसमें तत्काल सुधार की आवश्यकता है। स्टेट बैंक में 18 प्रकरण लम्बित हैं। पंजाब नेशनल बैंक में 7 प्रकरण लम्बित हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में अमेठी जदीद के दो प्रकरण लम्बित हैं। बैंक ऑफ इंडिया में पेंडेंसी 137 है। आईडीबीआई में पेंडेंसी शो नहीं हो पा रही है। सेंट्रल बैंक में प्रगति 14 है। जिनके खाते नहीं हैं वह जल्द खुलवा लें। एचडीएफसी बैंक ने 132 खाते खुलवाये और खाताधारकों को अपात्र घोषित कर दिया। इसमें उच्च स्तरीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
एचडीएफसी बैंक की प्रगति खराब मिलने पर उच्च स्तरीय कार्यवाही करने के दिये निर्देश
