फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई। वोट बढ़ाना, पीडीए के लोगों को पार्टी से जोडऩा, 18 साल के युवाओं को पार्टी का सदस्य बनाना, व पीडीए की चौपाल को सभी पदाधिकारी अपने गांव क्षेत्र में लगाएं व समाजवादी पार्टी की सरकार में जनता के हित में लिए गए फैसलो के बारे में भी बताए आदि पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अनुराग यादव ने कहा जो पदाधिकारी पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रहे ऐसे निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त किया जाएगा। वहीं पर पार्टी के प्रति निष्ठा व लग्न को देखते हुए शुभम कुमार को जिला सचिव पद पर व अमन यादव को सदर विधानसभा महासचिव, सोनू श्रीवास्तव को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। संचालन अभय यादव ने किया। बैठक में रामपाल यादव, अमन चतुर्वेदी, अभय यादव, विपिन यादव, साबिर मंसूरी, अंकुर चक, योगेश यादव, आशीष यादव, अनमोल यादव, प्रांजुल सिंह, ब्रम्हकिशोर सिंह, अनूप, मोहित कुमार, आशीष, सौरभ कुमार, राहुल यादव, श्यामू यादव, अंकित कुमार, अंशुल पाल, प्रमोद यादव, सचिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सपा लोहिया वाहिनी की बैठक में निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त करने का निर्देश

Video Player
00:00
00:00