Headlines

आपात स्थिति में पेट्रोल/डीजल आरक्षित करने के निर्देश

 जिलापूर्ति अधिकारी ने आधा दर्जन पेट्रोल पम्पों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में दिनांक 06.05.2025 को बैठक आहूत की गयी थी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था कि आपात स्थिति में पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल/डीजल का स्टॉक रहना आवश्यक है। उक्त के दृष्टिगत जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित करते हुए 2000 लीटर पेट्रोल, 5000 लीटर डीजल अग्रिम आदेशों तक आरक्षित रखने के निर्देश जारी किये गये एवं किसी भी दशा में पेट्रोल/डीजल का स्टोरेज टैंक ड्राई नहीं होना चाहिए। आज दिनांक 07.05.2025 को जनपद के निम्नलिखित पेट्रोल पम्पों पर जिलापूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने टीम के साथ जाकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये। जिसमें मे0 श्री राधारानी फिलिंग स्टेशन सातनपुर फर्रुखाबाद, मे0 प्रीतम सिंह फिलिंग स्टेशन सातनुपर फर्रुखाबाद, मे0 ओमसाई फिलिंग स्टेशन सातनुपर फर्रुखाबाद, मे0 के0वी0 फिलिंग स्टेशन सेन्ट्रल जेल चौराह फर्रुखाबाद, मे0 श्यामपाल सिंह फिलिंग स्टेशन पपियापुर फर्रुखाबाद, मे0 गंगा फिलिंग स्टेशन पांचालघाट फर्रुखाबाद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *