Headlines

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस…………मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं सातनपुर मंडी में हुआ कार्यक्रम

ऑडिटोरियम में आयुष मंत्रालय द्वारा योग संगम सत्र का लाइव स्ट्रीमिंग किया गया
सातनपुर मंडी में प्रशासनिक आला अधिकारियों ने योग से निरोग रहने का दिया संदेश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। प्रात:काल 6 बजे छात्रों को योग टी शर्ट सहित किट वितरित की गई। तत्पश्चात कॉलेज ऑडिटोरियम में आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित योग संगम सत्र का लाइव स्ट्रीमिंग किया गया। जो रामकृष्ण बीच, विशाखापत्तनम से भोपापुरम तक जुड़ा हुआ था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के गवर्नर एस0 अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और राज्य आईटी मंत्री एन0 लोकेश जैसे कई मंत्री शामिल हुए। सत्र के दौरान पवन कल्याण ने जोर दिया कि योग केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ समुदाय और ग्रह के निर्माण के लिए भी है और एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की भावना को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने योग आंध्र आंदोलन को केवल व्यायाम से अधिक बताते हुए इसे एक पहल और शक्ति का प्रदर्शन कहा और सभी को अपने जीवनशैली और जागरूकता को बदलने के लिए प्रेरित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए भारत के प्रस्ताव को यूएन में याद किया। यह कहते हुए कि योग शारीरिक व्यायाम से परे है और समग्र कल्याण, मानसिक स्पष्टता और आध्यात्मिक शक्ति में योगदान करता है। एक प्राचीन भारतीय उपहार जो दुनिया को ठीक करने और प्रेरित करने में जारी है। इसके बाद योग का अभ्यास ल0 ब्रेक प्रोटोकॉल के अनुसार शुरू हुआ। जिसमें मेजर एसडी सिंह कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सत्र में योग प्रशिक्षक डॉ0 कविता नेगी ने सभी उपस्थित लोगों को योग का प्रदर्शन कराया। इस सत्र में शिक्षण संकाय के सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें वाइस प्रिंसिपल डॉ0 नीतू श्री, डॉ0 विजय मोहन गुप्ता, डॉ0 निरंजन एस, डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 जितेंद्र रॉय गौड़, डॉ0 शिवओम दीक्षित, डॉ0 सुमन कुंडू, डॉ0 मनीष उपाध्याय, डॉ0 रूमा डे, डॉ0 मधु रंजन, डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 समर्पिता भट्टाचार्य, डॉ0 रेशमा, डॉ0 श्वेता और डॉ0 रसना तथा उनके परिवार के सदस्य शामिल थे। गैर शिक्षण स्टाफ पीजी छात्र और इंटर्न छात्रों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और योग सत्रों से लाभान्वित हुए जिसमें विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान अभ्यास शामिल थे। सूर्य नमस्कार के सत्रों का आयोजन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुलाधिपति के आदेशानुसार किया गया।महाविद्यालय परिवार के अलावा जिला प्रशासन आयुष विभाग द्वारा सातनपुर मंडी में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की भागीदारी रही। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत और विशिष्ट अतिथि विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर उपस्थित थे। कार्यक्रम में कानपुर मंडल के नोडल अधिकारी विजयेंद्र पांडेय भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाने और भगवान धन्वंतरि तथा पतंजलि मुनि के लिए प्रार्थना करने से हुई। इसके बाद आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार एक योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मुकेश राजपूत ने क्षेत्रीय आयुर्वेद और यूनानी अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता, नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। विशेष रूप से 2022 बैच के छात्र अंकित दुबे और इंटर्न शुभम सिंह को पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का समापन वाइस प्रिंसिपल डॉ0 नीतू श्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जिन्होंने सभी को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या अंजना दीक्षित, उप प्राचार्या डॉ0 नीतू श्री, पी0जी0 डीन डॉ0 निरंजन, एस0के0 के साथ-साथ अन्य संकाय सदस्य और डॉक्टर भी शामिल हुए। जिनमें डॉ0 शिवा प्रसाद मिश्रा, डॉ0 मनोज, के0 चतुर्वेदी, डॉ0 सौभाग्य आर परिजा, डॉ0 शेष देव दास, डॉ0 नंदन श्रीवास्तव, डॉ0 इमरान पटेल, डॉ0 संदीप, अशोक राव कोटवाल, डॉ0 रथीश, डॉ0 हरप्रिया दास, डॉ0 विजय, सुरेश शिर्के, डॉ0 भाऊ साहेब व थांगे, डॉ0 दीपिका सिंह, डॉ0 विकास व्रत मिश्रा, डॉ0 नितेश जायसवाल, डॉ0 ललिता यादव, डॉ0 कातिना भद्र, डॉ0 देवेंद्र रमन लाल, डॉ0 अरिमर्दन सिंह, डॉ0 अरुण कुमार पांडे, डॉ0 भारती पंचाल, डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, डॉ0 सिमरन यादव, डॉ0 पुष्पेंद्र यादव, डॉ0 शिल्पा बेनाडे, डॉ0 अरीब हुसैन, डॉ0 पियूष माधव, डॉ0 मोहम्मद अनस खान, डॉ0 शाहबाज आलम और डॉ0 आनंद बाजपेयी शामिल थे। कॉलेज के कई छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम में 1,500 से अधिक व्यक्तियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *