समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी कार्यवाही में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। बलरामपुर में एक जल्लाद को हम लोगों ने गिरफ्तार किया है। वह जल्लाद हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करता था। पैसे में सौदेबाजी करता था, लेकिन अब ऐसे तत्वों के साथ सख्ती की जा रही है। हम समाज को टूटने भी नहीं देंगे और राष्ट्रविरोधी-समाजविरोधी तत्वों को भी चकनाचूर करके रहेंगे। सीएम योगी ने आजमगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि धरती मां के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे।
बलरामपुर में एक जल्लाद को हम लोगों ने गिरफ्तार किया है…
हम समाज को टूटने नहीं देंगे, राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे… pic.twitter.com/NLD2vIdwDS
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 9, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी आपने देखा होगा कल समाज विरोधी राष्ट्र द्रोही कार्यो में लिप्त तत्वों विरुद्ध कार्रवाई में कैसे कार्रवाई हो रही है, कल बलरामपुर में आपने देखा होगा एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया। वो हिन्दू बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, सौदेबाजी करता था, लेकिन अब ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती की जा रही हैए, हम समाज को भी टूटने नही देंगे, राष्ट्रविरोधी समाज विरोधी तत्वों को भी चकनाचूर कर के रहेंगे। धरती मां के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे, यह अभियान इसी का परिणाम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत 60 लाखवां पौधा लगाकर हरिशंकरी वाटिका की स्थापना की।
गरीब और असहाय लोगों को पैसे, नौकरीए या मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता था। जांच में पता चला कि छांगुर बाबा को खाड़ी देशों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिली थी। इस धन से उसने बलरामपुर के मधपुर गांव में आलीशान कोठी, शोरूम, लग्जरी गाडिय़ां और पुणे के लोनावला में संपत्तियां खरीदीं। उसने 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेन देन किया, जिसकी जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। छांगुर बाबा के खिलाफ बुधवार को लगातार दूसरे दिन बुलडोजर एक्शन जारी है। बलरामपुर के मधपुर गांव में बनी आलीशान कोठी को मिट्टी में मिलाया जा रहा है। आज लगातार दूसरे दिन छांगुर की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।