रेलवे रोड का शीघ्र नहीं हुआ सुंदरीकरण तो व्यापारी करेंगे विरोध प्रदर्शन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला उद्योग व्यापार मण्डल मिश्रा गुट की बैठक लाल सराय ग्राटगंज स्थित जावेद खान के निवास पर जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने व्यापार मण्डल की विस्तार करते हुए जावेद खान को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा। नवनियुक्त जिला मंत्री जावेद खान का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जावेद खान ने कहा कि व्यापार मण्डल को मजबूत करूंगा और व्यापारी हित में कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण कराऊंगा। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि रेलवे रोड का जिलाधिकारी ने बनवाने का तीन महीने का समय दिया था। समय पूरा हो जाने के बाद अब तक रेलवे रोड का सुंदरीकरण नहीं हुआ है। धीरे-धीरे कार्य चल रहा है, इससे हम नाराज है। जिला व नगर व्यापार मण्डल सामूहिक रुप से शीघ्र रेलवे रोड के सुंदरीकरण पूर्ण कराये जाने की बात करेगा। अगर जल्द ऐसा न हुआ तो हम लोग विरोध करेंगे। जिला उपाध्यक्ष लालू कनौजिया ने जिला मंत्री जावेद खान को माल्यार्पण कर बधाई दी। इस मौके पर महिला व्यापार मण्डल की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला, सीता भदौरिया, राजू गौतम, इखलाक खान, राकेश सक्सेना, आशू मिश्रा, सौरव शुक्ला, अनुपम रस्तोगी, श्याम सुंदर गुप्ता, आदित्य कटियार, नदीम वारसी आदि लोग मौजूद रहे।
उद्योग व्यापार मण्डल के जिला मंत्री बने जावेद खान, हुआ स्वागत
