
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे व मंत्री नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी ने कानपुर जाकर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से जनपद के माध्यमिक शिक्षक/कर्मचारियों के 2 लाख तक के एरियर भुगतान के आदेश करवाये। इससे जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर है। सभी शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक के संघ के जिलाध्यक्ष को बधाई दी है। उन्होंने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिया है कि 2 लाख तक के एरियर का भुगतान शिक्षक व कर्मचारियों को किया जाये। रस्तोगी इंटर कालेज में सभी शिक्षकों ने खुशी जताते हुए बधाई दी। साथ ही जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे व संयुक्त मंत्री सतेन्द्र सिंह ने इस आदेश की सराहना की है और कहा है कि शिक्षक कर्मचारियों के लिए काफी हितकर आदेश है। इस मौके पर रस्तोगी कालेज के शिक्षक राकेश प्रसाद, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार, हिमांशु शुक्ला, शैलेश दुबे, गौरी शंकर के अलावा अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है।