जेईई मेन सत्र-1 पेपर-1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा में 14 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। पेपर-1 की परीक्षा के लिए कुल 13,11,544 छात्रों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 12,58,136 (95.93 फीसदी) छात्र परीक्षा में शामिल हुए। पेपर-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को कुल 304 शहरों में स्थित 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनटीए के मुताबिक, कुल 14 उम्मीदवारों ने जेईई मेंस 2025 सेशन 1 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. उनमें से पांच राजस्थान से हैं.
100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले कैंडिडेट
- आयुष सिंघल (राजस्थान)
- कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
- दक्ष (दिल्ली)
- हर्ष झा (दिल्ली)
- रजित गुप्ता (राजस्थान)
- श्रेयल लोहिया (उत्तर प्रदेश)
- सक्षम जिंदल (राजस्थान)
- सौरव (उत्तर प्रदेश)
- विशाद जैन (महाराष्ट्र)
- अर्नव सिंह (राजस्थान)
- शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात)
- साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
- ओम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)
- बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)