Headlines

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 31 का हुआ आगाज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 17 मई से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-31 (शूटिंग कैम्प) का आयोजन प्रारम्भ हो गया। सुबह 8 बजे से विभिन्न एसीसी ग्रुप मुख्यालयों से एनसीसी कैडेट्स आने लगे। जिनके प्रवेश की प्रविष्टि हवलदार विनोद कुमार, सीनियर क्लर्क ग्रीशचंद्र, जोगेंद्र सिंह द्वारा की गई।
यूपी निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार 12 यू0पी0 बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ को वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 31 (शूटिंग कैम्प) आयोजन हेतु दायित्व सौंपा गया है। उक्त कैम्प के आयोजन हेतु 12 यूपी बटालियन एन0सी0सी0 फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा दिनांक 17 से 27 मई 3 तक 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 31 (शूटिंग कैम्प) के आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु सूबेदार मेजर हरकेश सिंह को आदेशित किया गया। उक्त कैम्प का आयोजन 114 टीए इन्फैंट्री बटालियन आर0आर0सी0 फतेहगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अलीगढ़, कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी-ए, वाराणसी-बी, गोरखपुर, आगरा, प्रदेश के कुल 11 ग्रुप मुख्यालयों से एन0सी0सी0 कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक ग्रुप मुख्यालय से 10 जेडी/एसडी् व 10 जेडब्लू/एस डब्लू कैडेट्स कुल 20 एन0सी0सी0 कैसेट्स प्रतिभाग करेंगे।
इस प्रकार इस कैम्प में 250 कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे। शूटिंग के इस प्रशिक्षण शिविर में इण्टर ग्रुप शूटिंग कम्पटीशन होगा। जिसमें चयनित सभी एन0सी0सी0 कैडेट्स को इण्टर डायरेक्ट्रेट शूटिंग कम्प्टीशन हेतु त्रिवेंद्रम भेजा जाएगा। शूटिंग प्रशिक्षण हेतु कैम्प एडजुटेंट तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व कैम्प कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा लेफ्टी0 गिरिजाशंकर को नियुक्त किया गया है। कैम्प की शेष व्यवस्था व प्रशिक्षण हेतु लेफ्टि0 अवधेश प्रभु खोजी, दीपावली, सूबेदार भीम सिंह कमलेश, रंजीत, राजवीर तथा हवलदार राजनारायण, हरजिंदर, महेंद्र, सीएचएम भूपेंद्र सिंह आदि सैन्य अधिकारी देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *