Headlines

संयुक्त संघर्ष संचालन समिति 28 जुलाई को सीएम को भेजेगी ज्ञापन

किया जायेगा पेयरिंग/मर्जर का विरोध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति की बैठक शिक्षक नेता प्रवेश कटियार के आवास पर सम्पन्न हुई। अध्यक्षता राकेश कुमार सारस्वत ने की। संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष मजहर मोहम्मद खां ने किया। बैठक में मुख्य रुप से विद्यालय पेयरिंग/मर्जर के विरोध में बैठक हुई। सर्वसम्मति से विरोध करते हुए निर्णय लिया गया कि प्रदेश समस्त जनपदों में मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा। प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर 28 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मर्जर का विरोध किया जायेगा। एक हजार स्कूलों को मर्जर किया जा रहा है, जो न्यायचित नहीं है। जिससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जायेगी। जिससे ग्रामीणा बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा। अधिकांश बच्चे विद्यालय दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देंगे। जिस कारण शिक्षा से उन्हें वंचित होना पड़ेगा। जबकि बच्चों का शिक्षा प्रथम अधिकार है। बच्चों के साथ-साथ शिक्षक, रसोइया आदि भी प्रभावित होंगे। कर्मचारी नेता प्रमोद दीक्षित ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी व शिक्षक 28 जुलाई को कलेक्टे्रट पहुंचकर मुख्यमंत्री सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे और मांग रखेंगे की कि मर्जर प्रक्रिया का आदेश निरस्त किया जाये। इस मौके पर महेन्द्र वर्मा, नीरज शुक्ला, नीलेन्द्र गंगवार, अनुराग सिंह, विमलेश शाक्य, शिव कुमार शाक्य, सुधीर शाक्य, अनुराग कटियार, फिरोज अली, सुधीर कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह राठौर, सतीश कटियार, सूर्य मोहन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *