फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मीडिया सेंटर पर सुबह से ही खबर नफीसो का जमावाड़ा रहा। पल-पल की रिपोर्ट मीडियाकर्मी लेते नजर आये। अखबार, चैनल व पोर्टल के पत्रकारों ने मीडिया सेंटर पर बैठकर राउंडवार रिपोर्ट तैैयार की। मीडिया सेंटर में लगे एलईडी टीवी पर विभिन्न जनपदों में हुई मतगणना की खबर देखते रहे। मीडिया सेंटर का इंचार्ज जेई शमशाबाद रहे। जिनकी देख रेख में सूचनाधिकारी रिपोर्ट मीडिया कर्मी को बताते रहे। मोबाइल पर एवं चैनलों पर लोग खबरों का जायजा लेते रहे। परचित लोग भी फोन पर मीडिया कर्मियों से मतगणना के बारे में पूछ-पूछकर जायजा लेते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहा।
मीडिया सेंटर से ही पत्रकारों ने मतगणना पर रखी नजर
