प्रदेश के न्यायिक कर्मचारी शासन व मा. उच्च न्यायालय की ओर से उनकी मांगों पर निर्णय न लेने से नाराज हैं। विरोध स्वरूप सभी कर्मचारी 3 से 7 अप्रैल तक काला फीता बांधकर काम करेंगे। इसके बाद 30 अप्रैल को प्रयागराज में महासम्मेलन व प्रदर्शन कर ज्ञापन मा. उच्च न्यायालय को सौंपेंगे। यह निर्णय बीते दिनों हुई दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ की आम सभा में लिया गया। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष ऋषि यादव ने बताया कि प्रान्तीय संघ द्वारा मुख्य सचिव को पत्र भेजकर संबंधित विषयों को लगातार प्रेषित कर रहा है, ग्रेड वेतन 4600 के कार्मिकों को राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान किये जाने का प्रकरण, जिला न्यायालय सेवा नियमावली का संशोधन, संविदा / आउटसोर्सिंग के पदों का सेवा नियमावली में उपबंध न होने के बावजूद जिला न्यायालयों में इस प्रकार के पदों का सृजन, त्वरित न्याय की अभिधारणा को साकार किये जाने में सहयोग हेतु प्रत्येक न्यायालय पर बयान लेखक पद का सृजन, अप्रेंटिस पदों का कनिष्ठ सहायक पद में परिवर्तन आदि कार्य शासन स्तर पर विभागों के मध्य लंबे समय से लटके पड़े होने से जनपद न्यायालय के कर्मचारी व्यथित और पीड़ित हैं, एवं मा. उच्च न्यायालय को भी पत्र भेजकर संबंधित विषयों को लगातार प्रेषित कर रहे है,मृतक आश्रित प्रकरण में शैक्षणिक योग्यतानुरूप सेवायोजन अब तक न किये जाने, कर्मचारीगण के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण अब तक न होने, नियमावली संशोधन वर्षों से शासन में लंबित हेने के कारण प्रोन्नति बाधित होने संविदा कार्मिकों के वेतनवृद्धि एवं व नियमतीकरण, तदर्थ कार्मिकों (एफ०टी०सी०) को समान सेवालाभ न प्राप्त होने आदि के संबंध में मुद्दा उठाया है।
तीन अप्रैल से सात अप्रैल तक काला फीता बांधकर काम करेंगे न्यायिक कर्मचारी-ऋषि यादव
