Headlines

सावन के दूसरे सोमवार पर कांवडिय़ों ने किया जलाभिषेक

दंडी बच्चा स्वामी हुए कांवड़ यात्रा में शामिल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सावन माह के दूसरे सोमवार को पांचाल घाट से पाण्डेश्वर नाथ मंदिर तक बच्चा स्वामी के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा निकाली गई। अग्नि अखाड़ा दंडी संत समिति द्वारा कांवड़ यात्रा का नेतृत्व दंडी बच्चा स्वामी ने किया। भक्तगण बड़ी संख्या में गंगा स्नान के बाद कांवड़ लेकर भोलेबाबा के उद्घोष के साथ जयकारे लगाते हुए पाण्डेश्वर नाथ मंदिर के लिए चल पड़े। यात्रा का शुभारम्भ श्री १००८ बच्चा स्वामी ने किया। सनातन का संदेश देते हुए अखण्डता के साथ लोगों ने कांवड़ उठायी। इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेन्द्र द्विवेदी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री शिवम त्रिपाठी, मुकेश मिश्रा, अमित वर्मा, पारुल गुप्ता, बबिता पाठक, सुरभि सिंह, पुनीत कुमार, जितेन्द्र कुमार मिश्रा, राकेश पाण्डेय, दिवाकर द्विवेदी, जयकरन मिश्रा, रामकरन मिश्रा, सभासद अनिल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *