Headlines

करणी सेना ने क्षत्रिय सम्राट पृथ्वी राज चौहान की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

सीपी चौराहे पर पृथ्वी राज चौहान की मूर्ति लगवाने का ऐलान
फर्रुखाबाद/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पृथ्वी राज चौहान की 876वीं जयंती पर शोभायात्रा निकाली। गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राणा मनमोहन सिंह की अध्यक्षता शोभायात्रा कंपिल सीपी तिराहे से प्रारंभ हुई। यात्रा का मार्ग लालकुआं, गल्ला मंडी, मुख्य चौराहा होते हुए लोहाई बाजार, श्यामागेट और बजरिया, तहसील रोड, पुल ग़ालिब, चिलाका और पटवन गली से होते हुए पृथ्वी दरवाजा पहुंची। यात्रा शिवाजी की मूर्ति पर संपन्न हुई। मार्ग में कई स्थानों पर नगरवासियों ने फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सीपी चौराहे पर क्षत्रिय सम्राट पृथ्वी राज चौहान की भव्य प्रतिमा लगवाने का काम किया जाएगा। इस दौरान मनोज ठाकुर, उत्कर्ष ठाकुर,अहिवरन सिंह गौर, अमित ठाकुर, आकाश बहादुर सिंह, नूतन चतुर्वेदी, प्रभात कश्यप, ओम चौहान, सत्यम, अजय चौहान, अमन ठाकुर, अंकित ठाकुर, कौशल चौहान, चंदन सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *