Headlines

रामलीला कार्यक्रम में पहुंचे कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह व पंडित शिवशरण अवस्थी

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। श्री आदर्श रामलीला परिषद के तत्वावधान में रामलीला कार्यक्रम चल रहा है। जिसको देखने कल वृंदावन धाम से पधारे कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह व पंडित शिवशरण अवस्थी ने पहुंचकर लक्ष्मण शक्ति व कुंभकरण वध की लीला को देखा। मुख्य मेला प्रबंधक शैलेश अवस्थी, कौशल किशोर अग्निहोत्री, मंत्री महेश चंद्र अवस्थी, मुख्य व्यवस्थापक गोपाल सक्सेना व प्रशांत अवस्थी ने उनका फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने उपस्थित हजारों की संख्या में जन समूह को संबोधित किया। अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को धर्म के प्रति जागरूक रहने की नसीहत देते हुए कहा जिस प्रकार हमने अयोध्या में रामलला का मंदिर निर्माण कराया है उसी प्रकार हम सबको मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मभूमि की जमीन को अराजकतत्वों से मुक्त कराना है। इस लड़ाई में हम सबको एक रहने की आवश्यकता है, तभी हम लोग इस लड़ाई को जीत सकते हैं। पंडित शिवशरण अवस्थी ने 27 नवंबर को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद कार्यक्रम में वृंदावन धाम में आने के लिए सभी से आह्वान किया। उन्होंने लोगों से कहा कि पूरे देश के संत एक साथ एक मंच पर होंगे। इस मौके पर गौरव शर्मा, अशोक कुमार यादव, फौजी विमल पाठक, जितेंद्र अवस्थी, शीलू, शिवेंद्र, रामू, बादल सक्सेना, निक्कू सिंह, प्रभात शुक्ला, अनूप अवस्थी सहित हजारों रामलीला दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *