उन्नाव,समृद्धि न्यूज। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में राम विलाश 45 वर्ष की मौत हो गई। महादी खेड़ा गांव निवासी राम विलाश अपने छोटे भाई गुड्डू के साथ सफीपुर स्थित कंपनी से काम करके बाइक से घर वापस जा रहे थे। अभी वह हसनगंज कोतवाली के पास पहुंचे थे तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिसे देख स्थानीय लोग घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राम विलाश को मृत घोषित कर दिया। उनके भाई गुड्डू का इलाज चल रहा है। राम विलाश सफीपुर की एक निजी कंपनी में मजदूरी करते थे। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी बड़ी बेटी 14 वर्ष, दूसरी बेटी 10 वर्ष और बेटा 8 वर्ष का है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है