सदगुरु देव भगवान के नारों से गूंज उठा आश्रम परिसर
चुनार, समृद्धि न्यूज। स्वामी परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के चरणों में लाखों भक्तों दंडवत ने प्रणाम किया
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के दर्शन पाने के लिए लाखों भक्तों ने सुबह से कतारबद्ध लाइन लगाकर सतगुरु देव भगवान का नारा लगाते हुए खड़े थे कि 10 बजे स्वामी जी ने मंच पर विराजमान होकर सभी भक्तों को हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया l
भक्तों से खचाखच आश्रम परिसर भरा हुआ था lदर्शन करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने आश्रम परिसर में चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया
तैनात पुलिसकर्मीयों को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी
सुरक्षा के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओ पी सिंह तथा उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा आश्रम परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते रहे, इस दौरान वाहनों को जाम से निजात दिलाने के लिए जगह जगह बैरियर लगाकर गाड़ियों की पार्किंग कर दिया गया जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो,
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, अमर बहादुर c o, रविंद्र भूषण मौर्य थाना अध्यक्ष चुनार, रणविजय सिंह थाना अध्यक्ष राजगढ़, अमित कुमार सिंह थाना अध्यक्ष जमालपुर ,चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ,मड़िहान थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, मय फोर्स के साथ चाक चौबंद रहेl