
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर तलाशी लेते वक्त ढाई लाख रुपये गायब कर दिये। इस बात की शिकायत पीडि़त ने पुलिस से की है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार अनिल कुमार गुप्ता पुत्र मचले प्रसाद गुप्ता निवासी नेकपुर कला भोलेपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया कि वे अपने व्यापारिक संस्थान से पांच लाख रुपये लेकर कर्मचारी वंश कुमार के साथ स्कूटी से बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। रास्ते में भीमसेन मार्केट के पास दो व्यक्तियों ने स्कूटी के सामने बाइक खड़ी कर रोक लिया और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर परिचय पत्र दिखाया व तलाशी लेने लगे और बेग में से ढाई लाख रुपये निकाल लिये। जब हम लोग बैंक पहुंचे तो बैंक में सिफ ढाई लाख रुपये निकले और बांकी के ढाई लाख खुद को फर्जी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर तलाशी लेने वाले लोगों ने पार कर दिये। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बताते चले कि कई माह पूर्व फतेहगढ़ क्षेत्र में ही एक व्यापारी से ३० लाख रुपये की टप्पेबाजी हो गयी थी। पुलिस आज तक उसका खुलासा नहीं कर पायी है। इसके बाद हुई आज घटना में पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इस प्रकार की हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान में भी अंकित हो रहे है।