समृद्धि न्यूज। राजस्थान सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। उसने 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें आठ अतिरिक्त मुख्य सचिव और 11 जिला कलेक्टर शामिल है, इसके अलावा 21 आईएएस अधिकारियों को विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात तबादला सूची जारी की।
राज्य सरकार ने रविवार देर रात नौकरशाही में बड़ा फेरबदल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 62 अधिकारियों का तबादला कर दिया। पिछली सरकार के समय से लगे अतिरिक्त मुख्य सचिव-वित्त अखिल अरोड़ा व अतिरिक्त मुख्य सचिव-गृह आनंद कुमार को हटाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर आत्माराम सावंत को गृह और प्रमुख सचिव वैभव गालरिया को वित्त विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
आइएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
सुबोध अग्रवाल- अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम
अखिल अरोड़ा- एसीएस, पीएचईडी
अर्पणा अरोड़ा- एसीएस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
संदीप वर्मा- एसीएस, कौशल एवं उद्यमिता एवं रोजगार
कुलदीप रांका- एसीएस, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
आनंद कुमार- एसीएस, वन, पर्यावरण
भास्कर ए0 सांवत-एसीएस, गृहए रक्षा, जेल
कुंजीलाल मीणा- एसीएस, जनजाति क्षेत्रीय विकास
अजिताभ शर्मा- प्रमुख सचिव, उर्जा विभाग
आलोक गुप्ता- प्रमुख सचिव, उद्योग सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम (एमएसएमई)
राजेश कुमार यादव-प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य व संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र
वैभव गालरिया- प्रमुख सचिव, आबकारी व कराधान
सुबीर कुमार-प्रमुख सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा
भवानी सिंह देथा- प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति
डॉ0 देवाशीष पृष्टि-प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन
रवि जैन-सचिव, स्वायत्त शासन विभाग
डॉ0 रवि कुमार सुरपुर-अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल
डा0 आरूषी अजेय मलिक- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम
नेहा गिरी-स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह
ओमप्रकाश बुनकर- विशिष्ट सचिवए गृह विभाग
कन्हैयालाल स्वामी-आयुक्त टीएडी, उदयपुर
हरिमोहन मीणा-कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रा0कॉ0लि0
रुक्मिणी रियार-आयुक्त, पर्यटन विभाग
हरजीलाल अटल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स
नथमल डिडेल-संयुक्त शासन सचिवए वित्त (कर)
रामअवतार मीणा-निदेशक विभागीय जांच
पुखराज सेन-एमडी आरएमएससीएल
शुभम चौधरी-संयुक्त सचिव वित्त व्यय
डॉ० भारती दीक्षित-संयुक्त सचिव वित्त व्यय
सुरेश कुमार ओला-आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो
आशीष मोदी-निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग
बाल मुकुंद आसावा-संयुक्त सचिव-सार्वजनिक निर्माण विभाग
बचनेश कुमार अग्रवाल-एमडी हथकरघा निगम
वासुदेव मालावात-निदेशक आइसीडीएस व पंचायतीराज
शरद मेहरा-आइजी-पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग
डॉ0 अमित यादव-एमडी नेशनल हेल्थ मिशन
डॉ0 रविन्द्र गोस्वामी-संयुक्त सचिव-जलदाय विभाग, जल जीवन मिशन
डॉ0 गौरव स्वामी-आयुक्त ग्रेटर निगम, जयपुर
डॉ0 सौम्या झा-निदेशक आइईसी चिकित्सा विभाग
अभिषेक खन्ना-आयुक्त नगर निगम जोधपुर
रामप्रकाश-सीइओ जिला परिषद अजमेर
डॉ0 निधि पटेल-आयुक्त हैरिटेज निगम जयपुर
कनिष्क कटारिया-आयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण
रिषभ मंडल-आयुक्त कौशल रोजगार व उद्यमिता
डॉ0 धीरज कुमार सिंह-संयुक्त सचिव कार्मिक क-1
जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर-निदेशक स्वच्छ भारत मिशन शहरी
आशीष कुमार मिश्रा-सीइओ जिला परिषद जोधपुर